सोमवार, 28 सितंबर 2015

बुधवार, 23 सितंबर 2015

असल मायनो में ये हैं युवा यदुवंशी




उत्तर प्रदेश में एक 60 वर्षीय शख्स ने बहादुरी का प्रदर्शन कर 15 बच्चों को गंगा में डूबने से बचाया। इनकी बहादुरी की चर्चा ऐसी फैली कि वह पूरे इलाके में एक नायक की तरह मशहूर हो गए। यहां तक कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक उनके इस कारनामे की खबर पहुंच गई। मुख्यमंत्री ने भी इसके लिए बधाई दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मिर्जापुर जिले के डल्लापाती गांव के रामजीत यादव नाम के शख्स की इस बहादुरी के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनका सम्मान करेंगे। मिर्जापुर जिले के अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि रामजीत यादव के सम्मान में एक आधिकारिक कार्यक्रम शनिवार को आयोजित होना है।
यह मामला गुरुवार को कुछ इस तरह घटित हुआ। हुआ यूं कि रामजीत अपने दैनिक काम के लिए अपनी दूध की केनों के साथ एक नाव पर सवार हुए। रामजीत इन्हें मिर्जापुर टाउनशिप ले जा रहे थे। जो गंगा के किनारे बसा हुआ है। मिर्जापुर लखनऊ से 250 किलोमीटर पूर्व में बसा है।
पुलिस ने बताया कि रामपुर के स्कूल जाने के लिए 15 छात्र भी नाव पर सवार हुए थे। बीच रास्ते में ही नाव में अचानक से पानी भरने लगा। डर के मारे बच्चे मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगे। नौका-चालक तब तक नियंत्रण खो चुका था। इतने में नौका पलट गई और सभी लोगों की जान खतरे में पड़ गई। बच्चों ने बचने के बाद बताया कि रामजीत ने उनमें से एक बच्चे को पकडे रखा। बाकी बच्चों को उससे चिपके रहने को कहा और खुद नदी को तैर कर पार करने लगे। नदी के किनारे मौजूद लोगों ने रामजीत को बच्चों को बचाने की कोशिश करते देखा और उनको सुरक्षित बचाने के लिए पानी में कूद गए।
इस घटना के बाद यादव ना केवल अपने गांव बल्कि अपने पास पड़ोस के गांव में भी एक नायक बन गए हैं। गांव के एक निवासी अजय सोनकर ने बताया कि ''इस उम्र में भी रामजीत ने बच्चों को बचाने के लिए बहादुरी का काम किया।'' हालांकि, रामजीत के लिए यह काम मामूली ही था। रामजीत ने कहा कि उन्हें तैरना आता था जिस एक कौशल की वजह से वह एक हादसे को रोकने में कामयाब हो सके। उन्होंने बताया, ''मेरी झोपड़ी नदी के किनारे ही बनी थी। जब मैं 12 साल की उम्र का था तभी मैंने तैरना सीखा था। इसकी वजह से मैं अपने आपको स्वस्थ रख सका। मैंने कई बार गंगा पार कर कस्बे में जाया करता था।''
उन्होंने जिला प्रशासन की तरफ से स्कूली बच्चों की आवाजाही के लिए छोटी नावों पर रोंक लगाने का आदेश जारी करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा, कि जिला प्रशासन को सुरक्षित यात्रा के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए।
 युवा यदुवंशी और चंडीगढ़ यादव महासंघ इन यदुवीर को प्रणाम करता है 

बुधवार, 16 सितंबर 2015

Haryana Yuva Yadav Mahasabha news

We wish to inform Yadav's family. All India YUVA Yadav Mahasabha and his entity Haryana Yuva Yadav Mahasabha has appointed State yuva wing President Dr. Vikram yadav for chandigarh(U.T).
We thankful to All India Yuva yadav Mahasabha & Haryana Yuva Yadav Mahasabha for the appointment.
We congratulation to Dr. Vikram Yadav for his appointment as president Chandigarh Yuva wing.
We wish Dr. Vikram yadav best wishes for new job & roll. All the best

JAI YADAV
JAI MADHAV

Best regards
Yuva Yaduvanshi

हरियाणा  विधान सभा की डिप्टी स्पीकर श्रीमती संतोष यादव जी का किया सम्मान

हरियाणा  विधान सभा की डिप्टी स्पीकर श्रीमती संतोष यादव जी को समानित करते हुऐ  श्री विजय पाल सिंह यादव (भूतपूर्व डी एस पी ) श्री एम एस यादव जी (भूतपूर्व एस डी एम् ) श्री बी एल सिंह यादव जी  श्री एस पी यादव जी श्री भूप सिंह यादव जी श्री रनबीर सिंह यादव जी डा विक्रम यादव जी आदि लोगो ने समानित किया और साथ में श्रीमती संतोष यादव जी को डिप्टी स्पीकर बनाने  के लिए श्री मनोहर लाल खट्टर  जी को भी  आभार बयक्त किया गया साथ में बधाई भी दिया गया

रविवार, 13 सितंबर 2015

रथ यात्रा

 भगवन श्री कृष्ण के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में चंडीगढ़ यादव महासंघ  द्वारा ३० अगस्त २०१५ को मे रथ यात्रा का आयोजन  किया गया पस्तुत है कुछ झलकियां

























शनिवार, 12 सितंबर 2015

युवा यदुवंशी पेज एवं ब्लॉग का सुभारम्भ

युवा यदुवंशी

आप सभी को जानकर प्रसन्ता होगी की आज १२-०९-२०१५
दिन शनिवार युवा यदुवंशी पेज एवं ब्लॉग का सुभारम्भ किया गया |
इसके आरम्भ होने पर समाज के प्रतिष्ठित एवं गद्मान्य
वक्तियो ने भूरी भूरी सराहना की और बधाई सन्देश दिए |