शुक्रवार, 26 मई 2017

भाग्यशाली कौन ?

भाग्यशाली कौन?
Who are lucky

हम अक्सर धन वान व्यक्ति को भाग्यशाली, प्रभावशाली, अन्नदाता, "महान" जैसे शब्दों से आपसी चर्चा में संबोधित करते रहते हैं, परन्तु मैं अपने व्यक्तिगत अनुभव के अनुसार कह सकता हूँ, "भाग्यशाली" वे हो सकते हैं, जिनको सब कुछ मिला होता है ! "विशेष भाग्यशाली" वे होते हैं जिनको जो मिला होता है, उसको और अच्छा बना लेते हैं ! परन्तु "महान" तो वे ही हो सकते हैं, जो अपने साथ औरों का भाग्य बदल कर उसे भी भाग्यशाली बना देते हैं !!

श्री बी. एल. सिंह यादव जी के फेसबुक वाल से : 
Mr. B. L. Singh Yadav's Facebook Wall:
Image may contain: 1 person

कोई टिप्पणी नहीं: